शराब दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, बोतलों को तोड़ा
महासमुंद. तुमगांव के शराब दुकान में घुसकर मारपीट और बोतलों को तोड़ने वाले आरोपियों के विरूद्ध शराब दुकान के मल्टीवर्कर ने तुमगांव थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
पुलिस को कंपोजिट मदिरा दुकान तुमगांव के मल्टीवर्कर प्रमोद कुमार सेंगर पिता अमृत लाल सेंगर (28 साल) निवासी ग्राम पचरी ने बताया कि 16 जनवरी के रात्रि 9 बजे सुपरवाईजर मोहित गायकवाड, सेल्समैन उमेश मन्नाडे, देवेंद्र सिंह, कृष्णा साहू और वह सभी दुकान में अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे।
तुमगांव के वीरेंद्र साहू और देवलाल साहू शराब लेने के लिए आये, जिसके द्वारा 200 रुपए का एक नोट देकर अंग्रेजी शराब मांगा गया, तब उसने 120 रुपए का शराब आएगा, चिल्हर नहीं है, और 20 रुपए चिल्हर देने कहा। इस पर वे लोग चिल्हर नहीं रखते हो, शराब दुकान क्यों खोलकर रखे हो कहते हुए गाली गलौज कर वापस चले गये फिर कुछ देर के बाद अपने कुछ साथियों के साथ वे दोनों फिर वापस आये और जान से मारने की धमकी देते हुए शराब दुकान के अंदर घुसकर हाथ मुक्का से प्रार्थी से मारपीट करने लगे।
आरोपियों ने साथी कर्मचारी उमेश मन्नाडे, देवेंद्र सिंह और मोहित गायकवाड़ के साथ भी मारपीट की और दुकान के अंदर शराब की बोतल को तोड़ दिया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351 (3), 324(2), 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो युवकों को तुमगांव पुलिस ने पकड़ा