NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक एनएचएआई में 30 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
एनएचएआई की इस भर्ती के जरिए नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के पद पर भरे जाएंगे।
ये है जरूरी योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवार के पास फील्ड में 6 साल काम करने के अनुभव होना जरूरी है। जिन कैंडिडेट्स के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट में काम करने का अनुभव होगा उन्हें ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी।
शानदार सैलरी
इस पद के लिए अगर सैलरी की बात करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
1: उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक साइट nhai।gov।in पर जाना होगा।
2: उम्मीदवार को होमपेज पर भर्ती टैब में जाना होगा।
3: इसके बाद उम्मीदवार करंट जॉब्स में जाकर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर दें।
4: अब आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5: फिर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके लिए उन्हें ईमेल आईडी आदि की जरूरत पड़ेगी।
6: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो जाने के बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन करें।
7: इसके बाद उम्मीदवार के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें अपने डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
8: फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट करें।
9: अब उम्मीदवार इस फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
BHEL में निकली नौकरी, 515 पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन