महासमुंद. 25वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव जिला में आयोजित की गई थी। जिसमें पांच संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर के खिलाड़ियों ने गतका 17, 19 वर्ष बालक-बालिका, योग 14, 17, 19 वर्ष बालक-बालिका, हॉकी 19 वर्ष बालक-बालिका खेलों में अपनी खेल प्रतिभा दिखाई।
जिसमें गतका 17 वर्ष 19 वर्ष बालक-बालिकाओं में रायपुर जोन से तुसदा हायर सेकंडरी स्कूल बागबाहरा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायपुर जोन को ओवरआल चैंपियनशिप दिलाए। गतका 17 वर्ष बालिका में सिंगल सूटी टीम गेम में देवहूति ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 19 वर्ष सिंगल छुट्टी टीम गेम में आकांक्षा ने कड़े मुकाबले में जीतकर रायपुर जोन को स्वर्ण पदक दिलाया। इसी तरह 19 वर्ष बालक वर्ग में छत्रपाल साहू तथा 19 वर्ष फरी छुट्टी वर्ग में देवर्थ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायपुर जोन को रजत पदक दिलाया।
तुसदा स्कूल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज धृतलहरे, तुसदा स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह मरकाम, शिक्षकगण, व्यायाम शिक्षिका अंजू प्रजापति ने हर्ष जताया है।