महासमुंद. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में एक वनकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वनमंडलाधिकारी मयंक पांडेय द्वारा वनरक्षक शनि ठाकुर परिसर रक्षी, भलेसर बागबाहरा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू रूप से संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला महासमुंद के आदेश के द्वारा ठाकुर की ड्यूटी चेक पोस्ट खट्टी में लगाई गई है। किंतु वे कर्तव्य स्थल में उपस्थित नहीं हुए हैं। ठाकुर का यह कृत्य वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही को दर्शाता है। वहीं ठाकुर द्वारा बरती गई कदाचरण के लिए उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 (एस्मा)के तहत आवश्यक कार्रवाई किये संबंधी पत्र प्राप्त हुए हैं।
जारी नोटिस में संबंधित कर्मचारी से कहा गया है कि चेक पोस्ट खट्टी में उपस्थित नहीं होने के संबंध में औचित्यपूर्ण कारणों का उल्लेख करते हुए स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर उचित माध्यम से प्रस्तुत करें।स्पष्टीकरण असंतोषजनक अथवा नियत समय सीमा के भीतर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा खट्टी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें शनि ठाकुर बिना वैध कारण के अनुपस्थित पाए गए थे।.
एक्सीडेंट के दो मामले, युवक की मौत, सुपरवाइजर घायल










