रेत फैलाने से मना करने पर पिता-पुत्र से मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. मंदिर की मरम्मत के लिए मंगाए गए रेत को फैलाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। मामले को लेकर पिथौरा थाने में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।

पिथौरा पुलिस को महेश राम ग्राम ग्राम डुमरपाली ने बताया कि घर के सामने के मंदिर की मरम्मत के लिए मंगाया गया रेत रखा हुआ था।14 जनवरी को करीबन 01 बजे गांव का प्रेमशंकर बरिहा आया और रखे हुए रेत को फैलाने लगा, जिस पर प्रार्थी के पिता अतिबल ने मना किया, जिस पर आरोपी गाली गौज करने लगा। यह सुनकर जब प्रार्थी घर से बाहर निकला तो प्रेमशंकर बरिहा ने गाली गलौच करते हुए उसके पिता को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया, साथ ही प्रार्थी के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

ओडिशा निर्मित शराब की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार