मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Hyundai Creta Electric की फीचर्स लिस्ट जारी, जानें कब होगी लॉन्च, क्या है रेंज?

On: January 7, 2025
Follow Us:
Hyundai Creta Electric
---Advertisement---

Hyundai Creta Electric Top 5 Features: मच अवेटेड हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत के मार्केट में में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के फीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें एसयूवी के इंटीरियर का खुलासा किया गया है। इस नई कार के मॉडल की तुलना स्टैंडर्ड क्रेटा से करें तो इन दोनों मॉडल्स के डिजाइन और फ्रंट फीचर्स में कई भिन्नताएं मिलेंगी। हुंडई की इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा बदलाव ये है कि कंपनी ने इस गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को ही बदल दिया है। Creta EV का स्टीयरिंग व्हील स्टैंडर्ड मॉडल से पूरी तरह से अलग है।

Creta EV की बैटरी

हुंडई क्रेटा ईवी (Creta EV) मिड रेंज और लॉन्ग रेंज देने वाले दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है। इसमें मिलने वाले 42 kWh के बैटरी पैक से 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ये कार 135 PS की पावर भी जनरेट करती है। वहीं ये कार 51.4 kWh के बैटरी पैक के साथ 473 Km की दूरी तय करने का दावा करती है। क्रेटा ईवी में लगे इस बैटरी पैक से 171 PS की पावर मिलती है।

Hyundai Creta EV के Top 5 फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं हुंडई की इस नई कार में कई दमदार व शानदार फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

  • हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV)डिजिटल key के साथ आ रही है, जिससे कार को स्मार्टफोन से ही लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।
  • क्रेटा इलेक्ट्रिक में V2L या व्हीकल-टू-लोड का फीचर भी शामिल है। साथ ही कई और भी गैजेट्स को चार्ज किया जा सकता है।
  • इस कार में ADAS के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जुड़ा है। इसका इस्तेमाल गाड़ी की रेंज बढ़ाने में किया जाता है।
  • क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) में गियर सेलेक्टर के साथ नया शिफ्ट-बाइ-वायर सिस्टम दिया गया है।
  • क्रेटा के ICE वेरिएंट्स में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल लगा है। वहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) में ड्राइवर-ओन्ली मोड के साथ टच टाइप डुअल जोन ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का फीचर शामिल किए गए हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta EV) की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस गाड़ी की कीमत लॉन्चिंग के वक्त ही बताई जा सकती है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo) में लॉन्च की जा सकती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now