मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

Ferrari की धांसू नई कार भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से लैस, जानिए इसकी खासियत

On: September 5, 2024
Follow Us:
Ferrari Roma Spider
---Advertisement---

Ferrari Roma Spider: फेरारी मुंबई ने पिछले दिनों ही में भारत में अपनी नई धांसू कार रोमा स्पाइडर लॉन्च कर है। फेरारी की यह एक कन्वर्टिबल कार है जिसमें सॉफ्ट टॉप रूफ दिया गया है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह रोमा मॉडल का कन्वर्टिबल वर्जन है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमा स्पाइडर को खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इस जबरदस्त कार के कैनवस रूफ को कई रंगों में कस्टमाइज किया जा सकता है और इस कार में विंड डिफ्लेक्टर भी शामिल है। 

कैसा है फेरारी की इस कार का इंटीरियर? 

फेरारी की इस कार का इंटीरियर भी रोमा की तरह ही है, जिसमें बड़े पैडल्स और टेक्नोलॉजी से लैस स्टीयरिंग दिया गया है। साथ ही कई बटन हैं, जिनका उपयोग करना जल्दी ही आसान हो जाता है। सेंटर गियर सिलेक्टर भी पुराने फेरारी मॉडल्स के गेटेड मैनुअल गियरबॉक्स जैसा दिखाई देता है। रूफ खुलने पर लगेज कुछ कम हो जाता है, लेकिन सीटों के अच्छी खासी जगह उपलब्ध है।

रोमा स्पाइडर कार के जबरदस्त फीचर्स

रोमा स्पाइडर में 3.9-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 612 BHP की पावर देता है। कार की रफ्तार बेहद तेज़ है। सिटी ड्राइविंग के लिए आप इसे थोड़ा कम शोर करने के लिए ट्यून भी कर सकते हैं, लेकिन यह हाइब्रिड कार नहीं है।

यह भी पढ़ें – 5 Best Mileage Cars in India : 5 बेस्ट माइलेज कार, खरीद लेंगे तो होगी तगड़ी बचत

रोमा स्पाइडर कार बेहद आरामदायक होने के साथ इसका V8 इंजन आपको असली ‘फेरारी’ अनुभव प्रदान कराता है। भारत में यह उन प्रैक्टिकल फेरारी कन्वर्टिबल्स में से एक है, जिसे आप बेहतरीन मौसम में एन्जॉय कर सकते हैं।

ऐसा कहा जा सकता है कि ये कार लुक्स, परफॉर्मेंस, क्वालिटी और यूजेबिलिटी के मामले में खरी उतरती है। फेरारी की इस कार की स्टीयरिंग कंट्रोल को यूज करना थोड़ा ट्रिकी जरूर हो सकता है। 

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now