5 Best Mileage Cars in India : 5 बेस्ट माइलेज कार, खरीद लेंगे तो होगी तगड़ी बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Best Mileage Cars in India: अगर आप भी शानदार माइलेज वाली नई कार लेने योजना बना रहे है तो हम यहां 5 बेस्ट माइलेज वाली कारों के बारे में आपको बताएंगे। इनमें से आप किसी को भी खरीदेंगे तो आपकी तगड़ी बचत हो सकती है।

मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R)

भारत में मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Wagon R) की खूब बिक्री होती है। इसमें एक 998 cc और एक 1197cc का इंजन मिलता है, छोटा इंजन 5300rpm पर 55.92bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। वैगन आर पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शंस में मौजूद है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ आती है। इसकी माइलेज पेट्रोल के साथ 25.4 kmpl और CNG के साथ 34।73 Km/Kg का है।

Maruti Suzuki

मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Celerio) दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 67PS/89Nm 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल और 56PS/82Nm 1-लीटर CNG शामिल है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो एक स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल एएमटी शामिल है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ 26।68 kmpl और CNG के साथ 35.50 किमी/किग्रा का है।

मारुति ऑल्टो K10  (Maruti Alto K10)

मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10), एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (67PS/89NM) मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है। मैनुअल के साथ इसमें 24.39 kmpl, एएमटी के साथ 24.90 kmpl और CNG के साथ 33.85 Km/Kg का माइलेज मिलता है।

मारुति एस-प्रेसो  (Maruti S-Presso)

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) 1.0-लीटर K10B BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 68PS की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। CNG के साथ यह इंजन 57PS और 82Nm का आऊटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। एस-प्रेसो के सिर्फ पेट्रोल मॉडल में एएमटी का ऑप्शन मिलता है। CNG एस-प्रेसो 32.73 Km/Kg और पेट्रोल वेरिएंट 21.।7 kmpl का माइलेज देती है।

होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid)

होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) सेडान में एक 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट (98PS/127Nm) के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो इंजन के साथ मिलकर 126PS/253Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें E-CVT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसकी माइलेज 27.13kmpl है। होंडा ने सिटी के पावरट्रेन को नए RDE मानदंडों के हिसाब से अपडेट किया गया है।

इसे भी पढ़ें – Maruti ने खोला डिस्काउंट का पिटारा, यहां जानें फ्रोंक्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now