महासमुंद. ग्राम कौंसरा में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध तेंदूकोना थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को कौंसरा निवासी हेमंत सहिस ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम 6 बजे उसके घर में मेहमान लखन सहिस ग्राम पिडही, दशरथ साहू ग्राम गढ़सिवनी से आये थे, जिनके साथ अपने घर में खाना खाकर बातचीत कर रहा था, उसी समय मेरे गांव का राजेंद्र निषाद नशे की हालत में उसके घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहा था, जिसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान राजेंद्र निषाद के द्वारा गांव के यादराम साहू को बुलाया गया और दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के यादराम साहू निवासी कौंसरा ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि करीबन 8 बजे गांव के राजेंद्र निषाद ने फोन कर बताया कि हेमंत सहिस शराब के नशे में गाली गलौज कर विवाद कर रहा है। तब उसने घर से निकल कर देखा तो हेमंत सहिस गांव के राजेन्द्र निषाद के साथ गाली गलौज कर रहा था, जिसे उसने समझाया, लेकिन आरोपी हेमंत सहिस ने उत्तेजित होकर तुम कौन होते हो समझाने वाले, कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। झगडा शांत होने के बाद प्रार्थी और राजेंद्र अपने-अपने घर वापस जा रहे थे, तभी आरोपी हेमंत सहिस ने अपने घर अंदर रखे एक लकड़े का डंडे से मारपीट किया। मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – अंतरराज्यीय तस्करों से एक क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार