महासमुंद. ग्राम खैरा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में कोतवाली में जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस को कुंदन यादव वार्ड नं 8 खैरा ने बताया कि 23 सितंबर की रात 10.30 बजे वह अपने दोस्त ओमप्रकाश आडिल के साथ दुर्गा सेवा सुनने दुर्गा पंडाल के पास गये थे, वहीं पर तुकाराम चंद्राकर के किराना दुकान के पास दोनों बैठे थे।
उसी समय गांव का घनाराम सतनामी आया और ओमप्रकाश आडिल के साथ किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था, जिस पर उसने लडाई झगड़ा करने से मना किया। इस पर आरोपी घनाराम सतनामी ने तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाला कहकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए किसी धारदार वस्तु से मेरे बांये गाल पर मारकर चोट पहुंचाया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 118(1), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।