महासमुंद. सुभाषनगर के एक गणेश पंडाल में कुछ लोगों द्वारा मारपीट, गाली गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को प्रार्थिया दामिनी चंद्राकर पिता रामकुमार चंद्राकर (19) निवासी सुभाष नगर वार्ड नंबर 22 महासमुंद ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं अपने घर के सामने बैठी थी, तभी कुछ लोग आकर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान जीवन देवार आया और पत्थर से मारा, जिसे मेरे घर वालों ने समझाया, लेकिन कुछ देर बाद जीवन और अमन देवार, बाऊ देवार और अन्य साथियों के साथ गणेश पंडाल के पास आकर गाली गलौज व पंडाल में मौजूद लोगों को राड, चाकू से मारपीट करने लगे उनके मारपीट करने से अंजलि चन्द्राकर को बांए पैर में और राकेश यादव के गले में चोट आई है। अन्य पंडाल में मौजूद लोगों को धक्का-मुक्की करने से सभी को हल्की चोटें लगी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – एक्सीडेंट करने के बाद बाइक मिस्त्री से वेन में बैठे लोगों ने मारपीट कर दी