बाघामुड़ा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी के खिलाफ एफआईआर
महासमुंद. धान खरीदी केंद्र बाघामुड़ा की जांच के बाद अनियमितता पाए जाने पर यहां के प्रभारी के विरूद्ध कोमाखान थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। खरीदी प्रभारी के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मुनगासेर के प्रबंधक ने रिपोर्ट लिखाई है।
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शाखा प्रबंधक ने बताया कि उपार्जन केंद्र बाघामुडा की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार 1,25,878 कट्टा धान उपार्जन केंद्र में उपलब्ध होना प्रदर्शित हो रहा है, जबकि भौतिक सत्यापन पर स्टेक की संख्या 74 है, जिसमें 1,22,574 कट्टा धान पाया गया। जिसमें ऑनलाईन रिकार्ड के विपरीत 3304 कट्टा धान कम पाया गया, जिसका समर्थन मूल्य 3100 रुपए की दर से 40,96,960 रुपए की राशि कम होना पाया गया । ऐसे में धान खरीदी समिति प्रभारी प्रेमसिंग ध्रुव के द्वारा वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर जिला महासमुंद के अनुसार धान उपार्जन केंद्र बाधामुडा में 1,25,878 कट्टा (50351.20 क्विंटल) खरीदी किया जाना पाया गया एवं प्रभारी समिति प्रबंधक बाघामुडा प्रेमसिंग ध्रुव एवं अन्य सहकर्मी की उपस्थिति में धान फड़ के प्रत्येक स्टेक की गिनती की गई, जिसमें 74 धान का स्टेक पाया गया। स्टेक की गिनती करने पर कुल 1,22,574 कट्टा फड़ में पाया गया। इस रह धान उपार्जन केंद्र बाघामुडा में 3304 कट्टा (1321.6 क्विंटल) धान कम पाया गया। मामले की रिपोर्ट पर धारा 316(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
वाहनों की चेकिंग कर रहे आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास