मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

On: September 13, 2025
Follow Us:
Cyber Fraud
---Advertisement---

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें- वर्तमान Digital World में हैकिंग और साइबर अपराध सबसे बड़ी समस्या और चुनौती बन चुके हैं। चाहे आम यूजर्स हों या फिर कोई बड़ी कंपनी, हैकर्स हर किसी को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में जरा सी सावधानी बड़ी हानि से आपको बचा सकती है। आइए यहां जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स, जो आपके Data और digital अकाउंट्स को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।

इंटरनेट का उपयोग सावधानी से करें

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय देखें कि वेबसाइट का URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं। यह आपके डेटा को एनक्रिप्ट व सुरक्षित करता है। पब्लिक वाई-फाई पर ब्राउज़िंग करते समय और भी सावदान रहें। अगर किसी साइट पर लगातार पॉप-अप आ रहे हों या अनचाहे फाइल्स डाउनलोड हो रही हों, तो उस साइट से तत्काल बाहर निकल जाएं।

Also Read  Online Gaming Bill 2025: क्या है ऑनलाइन गेमिंग बिल? ई-स्पोर्ट्स के बारे में जानें

मोबाइल एप्स को गैर-जरूरी परमिशन न दें

मोबाइल में ऑफिशियल सोर्स से ही एप्स डाउनलोड करें। कई बार एप्स अनावश्यक परमिशन मांगते हैं, जिनके जरिए हैकर्स आपके निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं। इसलिए हर एप की परमिशन को रिव्यू करें और सिर्फ वही एक्सेस दें जिसकी आपको जरूरत है।

मजबूत पासवर्ड बनाएं और 2FA का यूज करें

वीक पासवर्ड हैकर्स के निशाने पर होते हैं। बैंकिंग एप्स से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स तक सभी में हमेशा मजबूत और यूनिक पासवर्ड रखें। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें। यह सुरक्षा का एक्स्ट्रा लेवल होता है जिसे तोड़ना हैकर्स के लिए मुश्किल होता है।

Also Read  गांजा का अवैध परिवहन कर रहे बाइक सवार पर कार्रवाई

अपने डेटा का बैकअप जरूर लें

मोबाइल या कंप्यूटर में स्टोर डेटा कभी भी हैकिंग, वायरस या डिवाइस खराब होने से आपके हाथ से निकल सकता है। इसलिए डेटा का नियमित बैकअप लेना आवश्यक है। बैकअप को ऑटोमैटिक सेट कर देने से रैंसमवेयर जैसे अटैक की स्थिति में भी डेटा सुरक्षित रहेगा।

अगर आप जागरूक हैं तो साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। इसके अलावा आसान टिप्स के जरिए आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं ।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।