मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Gajlaxmi Rajyog 2025: गजलक्ष्मी राजयोग  से इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य

On: November 29, 2024
Follow Us:
Gajlaxmi Rajyog 2025
---Advertisement---

Gajlaxmi Rajyog 2025:  साल 2024 समाप्त में महज एक महीना शेष है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि नया साल यानी 2025 कैसा रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसी में से एक गुरु-शुक्र की युति के प्रभाव से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग (Gajlaxmi Rajyod 2025) को सुख-संपत्ति, उन्नति, लाभ और जीवन में प्रगति का प्रतीक माना जाता है। 

वैदिक पंचांग के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति 14 मई 2025 की रात मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके ठीक 2 महीने बाद शुक्र भी 26 जुलाई सुबह 9 बजे मिथुन राशि में आ जाएंगे। शुक्र 21 अगस्त 2025 तक मिथुन में रहेंगे, इस दौरान ये दोनों ग्रह मिलकर गज लक्ष्मी राजयोग (Gajlaxmi Rajyog) बनाएंगे, जिससे कई राशियों के जातकों का भाग्य चमकेगा। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों पर इस योग का प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (Mesh Rashi)

गजलक्ष्मी राजयोग के चलते मेष राशि के जातकों को आर्थिक मजबूती और करियर में सफलता प्राप्त होगी। मेष राशि के जातकों ने पूर्व में कोई निवेश किया है तो उसका लाभ मिलेगा। कारोबारियों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। करियर, व्यवसाय में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। अगर नई योजना बनाते हैं तो उसमें भी सफलता मिलने की संभावना है।

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

मिथुन राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग (Gajlaxmi Rajyog 2025) शुभ व सफलता वाला रहेगा। गुरु और शुक्र की युति मिथुन राशि में ही होगा इसलिए इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ, करियर में तरक्की और सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। तनाव दूर होंगे। नए काम में सफलता प्राप्त होगी। धन लाभ होगा।

तुला राशि (Tula Rashi)

तुला राशि के जातकों को इस गजलक्ष्मी राजयोग से जबरदस्त धनलाभ होने की संभावना है।  गुरु-शुक्र की युति के शुभ प्रभाव से प्रेम संबंध गहरे होंगे, पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के नए अवसर बनेंगे। परिश्रम और लगन से बड़ी जिम्मेदारी पूरी करने में सफल रहेंगे। विदेश यात्रा कर सकते हैं।

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)

कुंभ राशि के जातकों को गजलक्ष्मी राजयोग के प्रभाव से लाभ होगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। साल 2025 में खुशियों और तरक्की से भरा रहेगा। नौकरी मिल सकती है। छात्रों को लाभ होगा। प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि हो सकती है। किसी करीबी की सलाह से लाभ होगा। भौतिक सुख संसाधन में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें – Lucky Symbols: किस्मत वालों की हथेली पर होता है ये चिह्न, अचानक मिलता है धन

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now