Sunday, August 3, 2025
HomeChhattisgarhकोमाखान-महासमुंद से गांजा जब्त, महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार

कोमाखान-महासमुंद से गांजा जब्त, महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार

महासमुंद. जिले में कोमाखान और महासमुंद में गांजा जब्त कर पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कोमाखान से 23 किलो और महासमुंद के नयापारा से तीन किलो गांजा जब्त किया गया है।

कोमाखान पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति सवार एक सफेद रंग की कार ओडी 03 एए 8135 में अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये ओडिशा की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे हैं। इसके बाद टेमरी नाका के पास उक्त कार आती दिखी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, जिसे रोककर कार में बैठे ड्रायवर एवं उसके बगल सीट एवं पीछे सीट में बैठे व्यक्तियों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। वे शुरू में गोलमोल जवाब दे रहे थे, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई।

पूछताछ में संदेहियों ने अपने नाम शंकर दीप पिता नत्रा दीप (29 साल) निवासी तितकेला थाना केसिंगा जिला कालाहांडी ओडिशा एवं ड्रायवर के बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बसंत कांड पिता पूर्णचंद्र कांड (26 साल) निवासी वार्ड क्रमांक 14 शिव मंदिर के पास टिटलागढ जिला बलांगीर ओडिशा तथा कार के पीछे सीट मे बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम क्रमश: देवराज नाग पिता ललित मोहन नाग (22 साल) निवासी वार्ड क्रमांक 01 काली मंदिर के पास टिटलागढ जिला बलांगीर ओडिशा संजय नाग पिता राजेन्द्र नाग (25 साल) निवासी कुमड़ीपदर थाना टिटलागढ जिला बलांगीर ओडिशा का रहने वाला बताये।

संदेहियों ने कार के पीछे खाली जगह में गांजा रखना बताया, जिसे रायपुर में बेचने की बात कही। पुलिस ने तलाशी के दौरान 23 किलोग्राम गांजा कीमत 3,45000 रुपए को जब्त किया। इसके अलावा कार कीमत 10,0000 रुपए, मोबाइल जब्त किए गए। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

नयापारा से गांजा बिक्री करने वाली महिला पर कार्रवाई

इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने महासमुंद नगर के नयापारा की एक महिला के कब्जे से तीन किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी सुनीता यादव पिता बैसाखू यादव (55 साल) निवासी सामने वार्ड नं. 06 नयापारा महासमुंद के किराना दुकान से 3.172 किलोग्राम गांजा, कीमत करीबन 45000 रुपए, मोबाइल को जब्त किया गया।  पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनीता यादव अपने घर के सामने किराना दुकान चलाती है और वह दुकान के अंदर खिडकी के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा भरकर बिक्री करने रखी थी। मामले में महिला के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सरायपाली पुलिस की पकड़ में आए गांजा ले जा रहे दो आरोपी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular