मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कार और बाइक से तस्करी, चार युवक गिरफ्तार, 28 किलो गांजा जब्त

On: April 26, 2025
Follow Us:
crime

महासमुंद. कार और बाइक से गांजा तस्करी करने के दो मामलों में बसना पुलिस ने पांच लाख से ज्यादा का करीब 28 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले को लेकर दर्ज एफआईआर के अनुसार वन विभाग नाका गढ़फुलझर में वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार क्रमांक CG04 PN 1413 में तीन व्यक्ति सवार होकर आये। संदिग्ध लगने पर रोकने पर हड़बड़ी में कार को मोड़ने का प्रयास कर रहे थे। स्टाफ ने घेराबंदी कर रोका। जब पुलिस ने हडबडाने का कारण पूछा तब आरोपियों ने कार के पीछे डिक्की में दो बोरी में गांजा होना बताया।

पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम भोजराज सिन्हा पिता खिलेश्वर सिन्हा (23 साल) दीनदयाल नगर वार्ड नं. 6 चिखली राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव, ड्रायवर के बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आदित्य मेश्राम पिता धर्मेन्द्र मेश्राम (22 साल) निवासी दीनदयाल नगर वार्ड नं. 7 चिखली राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव और कार के पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लक्की ऊर्फ चुम्मन यादव पिता संतोष यादव (22 साल) दीनदयाल नगर वार्ड नं. 6 चिखली राजनांदगांव का निवासी होना। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 19 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत 3,80,000 रूपये रुपए जब्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया

बाइक से गांजा तस्करी            

गांजा तस्करी के दूसरे मामले में बसना पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा पदमपुर की ओर से एक लाल काले रंग के TVS स्टार सिटी बिना नंबर मोटर सायकल में गांजा लेकर जाने की सम्भावना है। इसके बाद पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास उक्त हुलिए की एक बाइक को रोककर चालक से पूछताछ किया। जिस पर बाइक चालक ने अपना नाम शेषांक दुबे पिता देवेन्द्र दुबे (32 साल) वार्ड नं. 19 रेस्ट हाऊस के पास तेजगढ, थाना तेजगढ जिला दमोह (म.प्र.) का निवासी होना बताया। साथ ही मोटर सायकल में पीछे सीट की ओर जरीकेन में गांजा होना बताया, जिससे पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा 8 किलो 800 ग्राम कीमत 1,32,000 रुपए को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की।

शासकीय कार्य में बाधा, आरक्षक के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।