महासमुंद. जनपद पंचायत कार्यालय बागबाहरा के पास पुलिस ने बाइक में सवार दो लोगों के कब्जे से डेढ़ रुपए कीमत का 10 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10-ईबी-7966 में दो व्यक्ति ओडिशा से बागबाहरा की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे हैं। इसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय के पास एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा के पास पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी किया।
करीबन आधा-पौन घंटे के बाद मुखबीर के बताए हुलिए की बाइक में दो लोग सवार होकर आए। जिन्हें रोका गया। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम शंभु दास पिता स्व. धरणीधर दास, (20 वर्ष) हाईस्कूल पारा टिटलागढ, थाना टिटलागढ, जिला बलांगीर (छ.ग.) एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक दास मानिकपुरी पिता कीर्तन लाल मानिकपुरी, (25 वर्ष), भिलोनी, थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का रहने वाले बताए।
जांच के दौरान दोनों संदेहियो के बीच में सीट के ऊपर सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ जैसा गांजा मिला, जिसे जब्त कर तौल कराया गया 10.100 किलोग्राम कीमत 1,50,000 रुपए का होना पाया गया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, बाइक कुल 2,00,500 रुपए सामान जब्त किया गया। मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।