मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कोमाखान रेलवे स्टेशन से 3 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

On: March 1, 2025
Follow Us:
Komakhan Police Station Thana

महासमुंद. कोमाखान पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के पास से 3.15 लाख रुपए का 21 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि 1 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रेलवे स्टेशन कोमाखान में ट्रेन का इंतजार करता हुआ बैठा है। इसके बाद पुलिस टीम उक्त संदेही व्यक्ति के पास पहुंची।

पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम आनंद कुमार सिंह पिता सुरेंग्प नाथ सिंह (47 साल) मोटेर खलिहाभांठा थाना कलमपुर जिला कालाहांडी (ओडिशा) का रहने वाला बताया। गांजा के संबंध में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव मोटेर खलियाभांठा के जंगली पहाड से थोड़ा-थोड़ा गांजा इकट्ठा कर भिलाई नगर (दुर्ग) छग में रहने वाले अपने गांव के नावा तांडी पिता आशाराम तांडी (55 साल) मोटरे खलियाभांठा थाना कलमपुर जिला कालाहांडी के पास लेकर जा रहा था।

आरोपी ने बताया कि नावा तांडी छग में चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के बाद गांव आया था, तथा मुझसे संपर्क कर गांजा लाने के लिए नगद 20,000 रुपए दिया था तथा बाकी पैसा गांजा को भिलाई लाने के बाद देने की बात कही थी। इसके बाद वह गांजा लेकर भिलाई दुर्ग के लिए निकला था

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बोरियों 10 व 11 किलोग्राम  कुल 21 किलोग्राम गांजा कीमत 3 लाख 15 हजार को जब्त किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें – पुलिस अभिरक्षा से भागे चोरी के आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।