कोमाखान रेलवे स्टेशन से 3 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कोमाखान पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के पास से 3.15 लाख रुपए का 21 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि 1 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रेलवे स्टेशन कोमाखान में ट्रेन का इंतजार करता हुआ बैठा है। इसके बाद पुलिस टीम उक्त संदेही व्यक्ति के पास पहुंची।

पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम आनंद कुमार सिंह पिता सुरेंग्प नाथ सिंह (47 साल) मोटेर खलिहाभांठा थाना कलमपुर जिला कालाहांडी (ओडिशा) का रहने वाला बताया। गांजा के संबंध में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव मोटेर खलियाभांठा के जंगली पहाड से थोड़ा-थोड़ा गांजा इकट्ठा कर भिलाई नगर (दुर्ग) छग में रहने वाले अपने गांव के नावा तांडी पिता आशाराम तांडी (55 साल) मोटरे खलियाभांठा थाना कलमपुर जिला कालाहांडी के पास लेकर जा रहा था।

आरोपी ने बताया कि नावा तांडी छग में चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के बाद गांव आया था, तथा मुझसे संपर्क कर गांजा लाने के लिए नगद 20,000 रुपए दिया था तथा बाकी पैसा गांजा को भिलाई लाने के बाद देने की बात कही थी। इसके बाद वह गांजा लेकर भिलाई दुर्ग के लिए निकला था

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बोरियों 10 व 11 किलोग्राम  कुल 21 किलोग्राम गांजा कीमत 3 लाख 15 हजार को जब्त किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें – पुलिस अभिरक्षा से भागे चोरी के आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now