महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा का अवैध परिवहन कर रहे अंतरराज्यीय तस्करों के कब्जे से 25 लाख रुपए का 50 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर कोमाखान थाने में नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तरह अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मामले को लेकर कोमाखान थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पुलिस को 27 नवंबर को सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति एक पुरानी सिल्वर कलर की मारूति कंपनी की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 04 डीएन 9512 के पीछे सीट में 03 सफेद रंग की बोरियों के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये ओडिशा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे हैं।
इस सूचना के बाद टेमरी नाका पहुंच कर घेराबंदी की गई। जब उक्त हुलिए की कार आती दिखी तो उसे रोका गया। पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बाबी सैनी पिता अशोक कुमार सैनी (31 साल) निवासी एस-2 कांशीद्वार बिल्डिंग वालकेश्वरवाडा पेन्हा दी फ्रांस बार्देश थाना परवरी जिला पणजी नार्थ गोवा एवं ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश बेहरा पिता नरेंद्र बेहरा (26 साल) निवासी गीत गोविंद बिल्डिंग एकता नगर सिरोली थाना सिरोली जिला पुणे महाराष्ट्र होना बताया। साथ ही कार के पीछे सीट में 03 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रकाश बेहरा ने बताया कि नपुर ओडिसा निवासी मिलन जब गोवा घूमने आया था तब उससे जान पहचान हुई थी। जिसने बताया कि हमारे ओडिशा में गांजा की खेती पहाड़ों में होती है। यहां कोई भी पुलिस वाले धरपकड़ नहीं करते है और सस्ता में गांजा मिलता है। आप लोग मेरे पास आना और मैं गांजा दिला दूंगा, जिसे आप लोग गोवा में लाकर बाहर से आये सैलानी/टूरिस्ट लोगों को अच्छे दामों में बेच कर खूब पैसा कम सकते हो। इसके बाद वे लोग गोवा से 03 दिन गुनपुर ओडिशा के लिए निकले थे। बाद गुनपुर पहुंचकर मिलन से संपर्क कर किया, जिसने 03 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में गांजा भरकर दिया। बदले में हम लोगों ने 50,000 रुपए नगद दिये तथा बाकी पैसा गोवा पहुंचने के बाद फोन पे या अन्य ऑनलाइन के माध्यम से देने की बात कही।
इसके बाद कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 25 लाख रुपए को बरामद किया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और कार को भी जब्त किया गया। मामले में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
शिक्षक के घर से पांच हजार नगद चोरी










