35 हजार का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सांकरा पुलिस ने एक बाइक सवार के कब्जे से 35 हजार रुपए का गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस न बताया कि 20 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एनएच 53 रोड गुरुघासी दास चौक सांकरा जाकर नाकाबंदी की गई। जहां एक बाइक ओडी 03 एए 9748 के चालक को रोका गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम अश्विनी साहू पिता नरेश साहू (35 साल) कछारपाली थाना देवगांव जिला बालांगीर ओडिशा तथा पीछे बैग लेकर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश बारिक पिता ब्रम्हकनंद बारिक (38 साल) पुरैना थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा का रहने वाले बताया। पूछताछ में संदेहियों ने बैग में गांजा रखा होना बताए। तलाशी के दौरान बैग से शुद्ध गांजा 3.500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमत 35000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया