दो मामलों में 41.86 लाख का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, सिंघोड़ा और बसना पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद. जिले में तस्करी के दो मामलों में पुलिस ने 41.86 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। इन मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं एक आरोपी भाग निकला। इन घटनाओं को लेकर सिंघोड़ा और बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पहले मामले में सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ऑटो में ओडिशा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। इसके ग्राम रेहटीखोल पहुंच कर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान ऑटो क्रमांक सीजी 07 बीआर 6305 वहां आया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम गोविंद राम पिता रामायण राम (32 साल) जादोपुर मंसूरीटोला थाना जादोपुर जिला गोपालगंज बिहार एवं पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने गयासुद्दीन आलम पिता फुल मोहम्मद मियां (36 साल) जादोपुर मंसूरीटोला थाना जादोपुर जिला गोपालगंज बिहार होना बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान ऑटो कुल 60 किलोग्राम गांजा कीमत 30 लाख रुपए बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(बी)(ii)(ग) नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया।
बसना पुलिस ने जब्त किया 23 किलो गांजा, आरोपी फरार
दूसरे मामले में बसना पुलिस ने गढ़पटनी रोड तिराहा बसना के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन महिंद्रा एक्सयूवी 500 के एमएच 24 एबी 1947 का चालक द्वारा पुलिस चेकिंग को देख कर हड़बड़ाते हुए अपने वाहन को मोड़ कर भागने लगा जिसे देख कर शंका होने पर उसका पीछा करने पर संदेही अपने वाहन को सिटी ग्राउंड के गेट को ठोकर मारकर वाहन को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया, जिसकी आस पास तलाश की गई,लेकिन वह नहीं मिला। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 23.30 किलोग्राम कीमत 1186500 रुपए को जब्त किया गया। मामलेमें अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट, 281, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एकीकृत किसान पोर्टल में कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन के लिए समितियों को दिए गए निर्देश