Thursday, August 7, 2025
HomeChhattisgarhएक्सीडेंट के बाद खेत में गिरी कार से 6 लाख का गांजा...

एक्सीडेंट के बाद खेत में गिरी कार से 6 लाख का गांजा बरामद

महासमुंद. एक्सीडेंट के बाद खेत में गिरी कार से 6 लाख का 40 किलोग्राम गांजा कोमाखान पुलिस ने बरामद किया है। घटना काली मंदिर के पास टेमरी के एक खेत की है। घटना के बाद कार का चालक वहां से भाग निकला था।

कोमाखान थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार एक कार के खेत में गिरने की सूचना पर कोमाखान पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि घटनास्थल काली मंदिर टेमरी NH353 रोड किनारे मानबाई पिता बिसरू गोंड के खेत में एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं. CG 10AY 7100 एक्सीडेंट होने के बाद गिरी हुई है।

कार के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था, उक्त कार का चालक वाहन को छोडकर भाग गया था। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। तब कार के पीछे डिक्की के अंदर 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियां मिली, जिसमें 20-20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा बोरी सहित कुल जुमला 40 किलोग्राम कीमत 6,00,000 रुपए और कार कीमत 50000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में वाहन चालक के विरूद्ध धारा 20(ख) NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया है ।  

डंपर की टक्कर से पोस्टमास्टर की मौत

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular