दो लग्जरी कारों से 75 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा के तीन लोग गिरफ्तार
महासमुंद. लग्जरी कार से गांजा तस्करी कर रहे ओडिशा के तीन लोगों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के पुलिस ने 75 लाख रुपए कीमत का 150 किलो गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को बसना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पदमपुर ओडिशा की ओर से क्रेटा कार क्रमांक OD 02 AC 4644 एवं क्रेटा कार क्रमांक OD 15 R 3456 में कुछ व्यक्ति एक साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बसना की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पलसापाली बैरियर पहुंचकर नाकाबंदी की गई।
जहां कुछ देर बाद मुखबीर के बताये अनुसार दो कारें वहां आईं, जिन्हें रोका गया। पुलिस की पूछताझ में कार क्रमांक OD 02 AC 4644 के चालक अपना नाम पता तन्मय मिश्रा ऊर्फ लिपुन पिता महेन्द्र मिश्रा (29 वर्ष) मनकेश्वरी मंदिर प्लाट वार्ड नं0 03 सोनपुर थाना सोनपुर जिला सोनपुर (ओडिशा) बताया तथा क्रेटा कार क्रमांक OD 15 R 3456 के चालक ने अपना नाम पता प्रमोद कल्ता उर्फ सिकुन पिता पदमनाभा कल्ता (25 साल) गांव मृत्युन्जयपुर थाना मनमुण्डा जिला बौद्ध (ओडिशा) एवं चालक के बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता दीनबंधु मिश्रा पिता सर्वेश्वर मिश्रा (39 वर्ष) ग्राम बुदेलबाहली थाना तोरवा जिला सोनपुर (ओडिशा) को होना बताये। वहीं कड़ाई से पूछने पर दोनों कारों में गांजा होना बताया।
पुलिस संदेही तन्मय मिश्रा के कब्जे के क्रेटा कार क्रमांक OD 02 AC 4644 की तलाशी ली, जिसमें से चार सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एवं संदेही चालक प्रमोद कल्ता के कब्जे के क्रेटा कार क्रमांक OD 15 R 3456 की तलाशी लेने पर डिक्की में चार सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा रखे मिला।
इसके बाद पुलिस ने तीनों संदेहियों से कब्जे कुल 150.750 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 75,00,000 रुपए को बरामद किया। इसके अलावा दो कार कुल कीमत 2000000, तीन नग टचस्क्रीन मोबाईल कीमत 15000 रुपए कुल सामान कीमत 95,15,000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
रेत फैलाने से मना करने पर पिता-पुत्र से मारपीट