HomeChhattisgarhमूंगफली बोने गए किसान दंपत्ति के घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगद...

मूंगफली बोने गए किसान दंपत्ति के घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगद रकम की चोरी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. मूंगफली बोने घर के पीछे भर्री गए किसान दंपत्ति के घर से सोने-चांदी और नगद रकम की चोरी हो गई। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघी का है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच-विवेचना शुरू कर दी है।

खल्लारी पुलिस ने बताया कि ग्राम सिंघी के पेशे से राजमिस्त्री और किसान टम्मनलाल निषाद पिता कुलश निषाद के घर से सोने चांदी के जेवरात समेत नगद रकम की चोरी हो गई। 8 जुलाई की दोपहर प्रार्थी और उसत्नी मोतीन निषाद घर में ताला लगाकर घर के पीछे भर्री में मूंगफली को बुआई करने चले गए।

पुलिस ने बताया कि शाम को करीबन 5 बजे पीलादाउ निषाद ने आकर जानकारी दी कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। किसान दंपत्ति ने घर वापस लौटकर देखा कि सामने दरवाजा का ताला और कमरे मे रखे आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। आलमारी के भीतर रखे लाकर में रखे 10000 रुपए नगद, सोने का गुलबंद, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लकेट एवं चांदी का लक्ष्मी करधन, एक जोड़ी चांदी का पैर पट्टी कुल कीमत 95000 रूपये चोरी हो गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर खल्लारी पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

-

यह भी पढ़ें – जमीन का सीमांकन कर रहे आरआई को मारा थप्पड़, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज