महासमुंद. ग्राम गिरसा के एक मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले में सरायपाली थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को भरतलाल पटेल निवासी ग्राम गिरसा ने बताया कि उसके माता-पिता पुराने घर में रहते हैं और करीब एक किलोमीटर दूर नए घर में अपनी पत्नी के साथ रहता है। प्रार्थी ने अपनी पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात को पुराने घर की आलमारी में रखा था, जहां उसके माता पिता रहते हैं । 1 अक्टूबर की शाम 70 बजे गांव में रामायण का कार्यक्रम होने से उसके माता-पिता पुराने घर के कमरे में रखे आलमारी का ताला लगाकर ड्रेसिंग के बगल की खूंटी में चाबी को रखकर मेनगेट का ताला लगा कर रामायण कार्यक्रम देखने चले गये। जब उसके माता-पिता रामायण कार्यक्रम देखने के बाद लगभग रात 1 बजे पुराने घर पहुंचे तो देखा कि कमरे के अंदर में रखे आलमारी का ताला खुला हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने प्रार्थी को दी।
प्रार्थी ने पुराने घर पहुंचकर देखा कि सामान इधर उधर बिखरा हुआ था, आलमारी में रखे एक नग सोने का लगभग 20-25 वर्ष पुराना इस्तेमाली चंपा काड़ी माला वजन लगभग 3 तोला कीमती 25000 रुपए, एक जोड़ी पुरानी इस्तेमाली सोने का टाप वजन 3 ग्राम कीमत 8000 रुपए, एक जोड़ी चांदी की पायल कीमत 15000 रुपए, नकदी रकम 8000 रुपए कुल 56000 रुपए नहीं थे। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पैसे नहीं दिए तो अज्ञात लोगों ने बाइक चालक से मारपीट की, जान बचाकर भागा