महासमुंद. सरायपाली क्षेत्र के दो स्कूलों में 28 हजार के सामानों की चोरी की घटना के मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पहले में मामले में शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ के प्रधान पाठक ने पुलिस को बताया कि दिनेश प्रधान 13 सितंबर को जब सुबह 7.30 बजे स्कूल खोला। इस दौरान देखा कि प्राथमिक शाला के अतिरिक्त भवन का ताला टूटे हुए हालत में नीचे गिरा हुआ था। कमरे के अंदर जाकर देखने पर वहां रखा गैस सिलेंडर कमरा में नहीं था एवं बाजू के रसोई कक्ष के ऊपर लगे छत में जाकर देखा तो वहां रखा गंजी, कढ़ाही नहीं थे। इस तरह कुल 8000 रुपए का सामान चोरी हो गया था। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह के दूसरे मामले में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिछिया में प्रभारी प्राचार्य मनोहर दीवान ने पुलिस को बताया कि 13 सितंबर की सुबह जब 7.30 बजे स्कूल खोला गया, तब देखा कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिछिया के पुस्तकालय रूम, कैंटीन रूम, अतिरिक्त भवन, स्मार्ट क्लास रूम के बाजू में हॉल रूम एवं ऑटो मोबाइल रूम का ताला टूटा हुआ था। बारी- बारी से कमरे के अंदर जाकर देखा गया। तब पता चला कि पुस्तकालय रूम में रखा बैटरी सेट, बैड बाजा ड्रम एवं कैंटीन रूम से एक नग साउंड सिस्टम, स्टेबिलाइजर तथा अतिरिक्त भवन, स्मार्ट क्लास रूम,आटो मोबाइल रूम में सामान बिखरा पड़ा था। इस तरह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 20000 रुपए के सामानों की चोरी कर ली गई। मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305, 331(4) बीएनएसके तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।