महासमुंद. नगर के वार्ड 3 में रहने वाली एक महिला के घर से 25 हजार रुपए के सामानों की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को वार्ड नं 03 ईमलीभाठा निवासी व शिक्षा विभाग महासमुंद में सहायक ग्रेड-02 किरण पटेल ने बताया कि वह अपने मायके कोरबा गई थी, और घर की साफ सफाई के लिए राखी मानिकपुरी को रखी है, जो प्रतिदिन साफ-सफाई करने घर आती है। 5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे जब राखी मानिकपुरी घर काम करने आयी, तब उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन उस गेट का अंदर से सिटकिनी बंद था, जिसे वह किसी तरह खोलकर घर के अंदर गई और घर अंदर जाकर देखी तो सामान बिखरा हुआ था, दरवाजा टूटा हुआ था। जिसकी सूचना उसने प्रार्थिया को दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद वह 9.30 बजे पहुंची और सामान चेक किया। सामान चेक करने पर घर में रखा हुआ 1 नग लैपटॉप एचपी कंपनी और 4 जोड़ी चांदी का पायल, गुल्लक में रखा हुआ लगभग 1500 रुपए, 1 नग ट्राली बैग, 4 नग पर्स में रखा हुआ दस्तावेज कुल कीमत 25000 रुपए को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थिया न बताया कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसमें चोरी करने वाले व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।