Google Photos का नया Me Meme फीचर: AI से मिनटों में बनाएं मजेदार मीम
Google Photos यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर लेकर आया है, जिसका नाम Me Meme है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी तस्वीरों को मजेदार मीम में बदल देता है। यूजर्स अपनी पसंद की फोटो चुनकर उस पर फनी या रिलेटेड टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और सोशल शेयरिंग के लिए यूनिक कंटेंट तैयार कर सकते हैं। इस फीचर की घोषणा अक्टूबर 2025 में की गई थी और अब इसे रोल आउट किया जा रहा है।
Google Photos के क्रिएटिव टूल्स में नया एडिशन
Me Meme, Google Photos के पहले से मौजूद क्रिएटिव फीचर्स जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो क्रिएशन, रीमिक्स कंटेंट और कोलाजिंग में शामिल किया गया है। यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है और तभी काम करता है जब यूजर खुद कोई फोटो सेलेक्ट करता है। Google के मुताबिक, यह टूल खासतौर पर शेयरिंग के लिए डिजाइन किया गया है और अपने आप कोई कंटेंट जनरेट नहीं करता।
Me Meme फीचर से क्या-क्या कर सकते हैं?
इस टूल की मदद से यूजर्स अपनी फोटो को पॉपुलर मीम फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इसमें पहले से तैयार मीम टेम्प्लेट मिलते हैं, जिनमें टेक्स्ट को बदला जा सकता है। अगर यूजर चाहें तो अपने खुद के मीम स्टाइल या टेक्स्ट भी अपलोड कर सकते हैं ताकि जोक या सिचुएशन से बेहतर मैच हो सके।
प्राइवेसी और स्टोरेज को लेकर क्या है खास?
Google ने साफ किया है कि Me Meme फीचर में प्राइवेसी पूरी तरह यूजर के कंट्रोल में रहती है। यह सिर्फ उसी फोटो पर काम करता है जिसे यूजर मैन्युअली चुनता है और ऑटोमैटिकली रन नहीं करता। बनाया गया मीम तब तक Google Photos ऐप के अंदर ही रहता है जब तक यूजर उसे सेव या शेयर न करे। हालांकि, बनाई गई फाइल आमतौर पर एक नए आइटम के तौर पर सेव होती है। फिलहाल यह फीचर केवल यूनाइटेड स्टेट्स में उपलब्ध है।
Me Meme फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
Google Photos में Me Meme का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने फोन में Google Photos ऐप ओपन करें और एक साफ फोटो या पोर्ट्रेट इमेज सेलेक्ट करें। इसके बाद Create या Meme ऑप्शन पर टैप करें। अब लिस्ट में से कोई मीम टेम्प्लेट चुनें या अपना खुद का टेम्प्लेट अपलोड करें। जरूरत के मुताबिक टेक्स्ट एडिट करें और आपका मीम तैयार है, जिसे आप सेव या शेयर कर सकते हैं।
ChatGPT में GPT का क्या मतलब होता है? 99% लोग आज भी नहीं जानते सही जवाब