Guru Gochar 2025: ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, बुद्धि, विद्या, धर्म, विवाह और संतान का कारक ग्रह माना जाता है। देवगुरु बृहस्पति एक साल किसी एक राशि में रहते हैं, फिर इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं।
गुरु अभी मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं और इस वर्ष अतिचारी होकर वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश किया था, अतिचारी होने के कारण गुरु की चाल में कई गुना वृद्धि हो जाती है जिसके कारण गुरु तेज चाल से वर्ष 2033 तक चलेंगे। अतिचारी चाल की वजह से जल्दी-जल्दी गुरु का राशि परिवर्तन होगा और इस चाल में बदलाव देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि गुरु 9 जुलाई को मिथुन राशि में रहते हुए उदित होंगे फिर इसके बाद अक्टूबर के महीने में अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। कर्क राशि में गुरु का प्रवेश 12 साल बाद देखने को मिलेगा।
कर्क राशि गुरु की उच्च राशि होती हैं ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है। आइए जानते हैं गुरु के कर्क राशि में गोचर करने से किन राशि वालों को फायदा मिलेगा।
तुला राशि (Libra)
अक्टूबर में बृहस्पति मिथुन राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे तो तुला राशि वालों पर इसका बेहद ही शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा।
तुला राशि के जातकों की कुंडली में बृहस्पति कर्म भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में नई नौकरी के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे। बेहतर अवसरों में वृद्धि होगी।
नई नौकरी की तलाश में हैं उनको प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार से अच्छा लाभ भी मिल सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
अक्टूबर माह में अपनी उच्च राशि में गुरु का प्रवेश वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है। गुरु का आपकी राशि में गोचर भाग्य भाव यानी नवम भाव में हुआ है।
भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपके अटके हुए काम जल्द पूरे होंगे। किस्मत का अच्छा साथ मिलने से जिन कार्यों में पिछले कई महीनों से सफलता नहीं मिल रही थी अब उसमें कामयाबी मिलेगी।
करियर-कारोबार के सिलसिले में आपको कई लोगों से मेल-मुलाकात करनी पड़ सकती है। परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हैं उनको कामयाबी मिल सकती है।
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए गुरु का कर्क राशि में गोचर बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा। अक्टूबर माह में गुरु मीन राशि वालों के पंचम भाव में होगा। आपको संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
इन दिव्य मंत्रों का जप देवशयनी एकादशी पर करता है चमत्कारी प्रभाव