मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Guru Gochar 2025: गुरु का अतिचारी प्रभाव, इन राशियों के लिए खोलेगा सफलता के द्वार

On: December 24, 2024
Follow Us:
Guru Gochar 2025
---Advertisement---

Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 में प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। इसमें गुरु का भी गोचर शामिल है। देवताओं के गुरु बृहस्पति को सभी ग्रहों में सबसे खास और प्रबल ग्रह माना जाता है। जाते हैं। गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं, गुरु का राशि परिवर्तन लगभग एक साल बाद होता है। वर्तमान में गुरु वृषभ राशि में मौजूद है और साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे।

साल 2025 में गुरु का राशि परिवर्तन इसलिए भी खास रहेगा, कि साल 2025 में वे तीन गुना अधिक चाल से गति करेंगे, इस चाल को ज्योतिष में अतिचारी कहा जाता है। गुरु (Guru) के अतिचारी का प्रभाव मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा।

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार बृहस्पति साल 2025 में पहली बार 14 मई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे, फिर इसके बाद 18 अक्टूबर 2025 को मिथुन से कर्क राशि में जाएंगे। कर्क राशि में गुरु की स्थिति उच्च की होगी। इसके बाद साल के अंत में 5 दिसंबर को गुरु फिर से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।

गुरु के साल 2025 में अतिचारी होने की वजह से कुछ राशि के जातकों को इसकाज्यादा लाभ मिलेगा, सफलता के द्वार खुलेंगे। आइए जानते हैं साल 2025 में गुरु गोचर से किन-किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए साल 2025 में गुरु का गोचर बहुत ही शुभफलदायी साबित होगा। गुरु का साल 2025 में गोचर इस राशि के नवम और द्वादश भाव के स्वामी होकर राशि के तीसरे भाव में होगा। गुरु के अतिचारी होने की वजह से यह आपके नवम, बारहवें, एकादश और सप्तम भाव का फल देंगे। लकी रहेंगे। आपके रुके हुए काम जल्द पूरे होंगे। जीवन में अपार धन लाभ की प्राप्ति होगी। अधूरे पड़े कार्यों में तेजी आएगी। कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल होने के योग हैं। व्यापार में अच्छा लाभ और उच्च शिक्षा के लिए बड़े संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा।

धनु राशि (Sagittarius)

साल 2025 में गुरु का राशि परिवर्तन धनु राशि के सातवें भाव में होगा। गुरु इस राशि के एकादश, पहले और तीसरे भाव पर द्दष्टि रखेंगे। गुरु के राशि परिवर्तन होने से जातक को अच्छा लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा करने वाले जातकों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। व्यापार में अच्छा-खासा लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी। अक्टूबर माह में गुरु का गोचर कर्क राशि में होगा, तब यह कुंभ राशि वालों के अष्टम भाव में रहेंगे। इसके चलते सुखद समाचार मिल सकता है।

कुंभ राशि (Aquarious)

साल 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए गुरु का तीन बार राशि परिवर्तन होना और इसके बाद अतिचारी होना विशेष लाभकारी साबित हो सकता है। गुरु का मिथुन राशि में गोचर करते हुए कुंभ वालों की राशि से पंचम भाव में रहेंगे। ऐसे में जातक को संतान का सुख और अच्छा-खासा धन लाभ प्राप्त होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन होगा। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now