प्रधान पाठक से स्कूल में मुर्गा पार्टी करने कहा, मना किया तो कर दी मारपीट

महासमुंद. मुर्गा खिलाने से मना करने पर स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा प्रधान पाठक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में बसना थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। घटना ग्राम धुमाभांठा की है।

घटना को लेकर प्राथमिक शाला धुमाभांठा के प्रधान पाठक नीरज कुमार दास पिता स्व सुदर्शन दास ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को लगभग 12 बजे वह विद्यालय में परीक्षा ड्यूटी के दौरान स्कूल के बरामदे में था। उसी समय गांव का अशोक भैना आया और विद्यालय में पार्टी करने मांस मुर्गा खिलाने कहा, जब उसने मना किया तब गाली गलौज करते हुए हाथ से मेरे गाल पर मारा एवं कालर पकड़कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 121, 221, 132, 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

कुर्सी चोरी का आरोप लगाकर मारपीट