मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Ninza और KTM इस धांसू बाइक के सामने भरेंगे पानी, Honda ने लॉन्‍च कर देश की पहली E85 Flex Fuel मोटर साइकिल

On: October 20, 2024
Follow Us:
Honda CB300F
---Advertisement---

होंडा (Honda) की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से नई बाइक Honda CB300F को 300 सीसी सेगमेंट में लाया गया है ।

Honda CB300F  क्‍या है खासियत?

Honda CB300F बाइक में खास बात यह है कि इसे Flex Fuel से चलाया जा सकता है। इस बाइक को 85 फीसदी फ्लेक्‍स फ्यूल के साथ चलाया जा सकता है। इसके चलते यह देश की पहली ऐसी बाइक बन गई है जो 85 प्रतिशत Flex Fuel और 15 प्रतिशत पेट्रोल के साथ चलाई जा सकती है।

Honda CB300F कैसा है दमदार इंजन?

वाहन निर्माता कंपनी होंडा की ओर से इस धांसू बाइक को 300 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक में 293.92cc की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 18.3 किलोवाट की पावर और 25.9 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Honda CB300F को छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ लाया गया है। जिसके साथ असिस्‍ट स्लिपर क्‍लच भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Renault की धांसू Electric Motorcycle उड़ा देगी सभी के होश, सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज, डिजाइन भी कमाल

Honda CB300F क्या हैं फीचर्स

Honda की ओर से देश की पहली E85 फ्लेक्‍स फ्यूल से चलने वाली बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें आगे और पीछे के पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सलेक्‍टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्‍डन रंग के यूएसडी फॉर्क्‍स, 5 स्‍टेप एडजस्‍टेबल रियर मोनो शॉक सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Honda CB300F  की कीमत

होंडा की नई CB 300F को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्‍च किया है। इसे स्‍पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक रंगों के विकल्‍प के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को 1.70 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे October 2024 के आखिरी हफ्ते से Honda Big Wing डीलरशिप के जरिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

Honda CB300F  किनसे है टक्कर

होंडा CB 300F को 300 cc सेगमेंट में लाया गया है। ऐसे में इस बाइक का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 300, KTM, Suzuki Gixxer 250, TVS Apache RTR310 जैसी बाइक्‍स के साथ होगा।

यह भी पढ़ें – Mahindra Thar: नई महिंद्रा आर्मडा का फर्स्ट लुक लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक, जानें कैसा होगा इसका लुक और क्या मिलेंगे फीचर्स?

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now