होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Co.) ने ऐलान किया है कि वह अक्टूबर 2025 के लास्ट वीक में होने वाले जापान मोबिलिटी शो 2025 (Japan Mobility Show 2025) में अपने आने वाले फ्यूचर मॉडल्स पेश करेगी। इस बार शो में सिर्फ कारें ही नहीं, बल्कि चार वर्ल्ड प्रीमियर और नई मोबिलिटी सॉल्यूशंस की झलक भी देखने को मिलेगी।
Honda 0 Series SUV
इस शो में सबसे पहले Honda 0 Series SUV नजर आएगी। जो एक नई इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे खासतौर पर प्रैक्टिकलिटी और वैल्यू को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह एसयूवी होंडा की ग्लोबल इलेक्ट्रिक फैमिली को और मजबूत बनाएगी और आने वाले समय में कंपनी की EV स्ट्रैटेजी की अहम हिस्सा साबित होगी।
Honda Compact EV
होंडा का बड़ा सरप्राइज होगा Honda Compact EV प्रोटोटाइप कार। जिसे खासतौर पर “Joy of Driving” थीम पर तैयार किया गया है। जापान, यूके और एशिया के कई देशों में इस कार की टेस्टिंग चल रही है। छोटे साइज और स्मार्ट डिजाइन के साथ यह कार शहरी इलाकों के लिए परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार होगी, जो शानदार एक्सपीरियंस देगी।
होंडा इलेक्ट्रिक बाइक और e-MTB: टू-व्हीलर
कंपनी कारों के साथ टू-व्हीलर सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायमरखना चाहती है। इस शो में कंपनी एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट पेश करेगी, जिसमें डिजाइन और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल दिखेगा । इसके अलावा होंडा अपनी e-MTB (इलेक्ट्रिक-असिस्ट माउंटेन बाइक) भी लाएगी, जिसका थीम है Ride Natural, Reach New Peaks। यह 2023 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन होगा। गौरतलब है कि होंडा अपने नए कॉन्सेप्ट्स के साथ हाल ही में लॉन्च हुए (Honda Prelude, Honda N-ONE e, Honda CB1000F और CB1000F SE ) जैसे प्रोडक्शन मॉडल्स भी शो में दिखाएगी ।
GST Rate Cut: Maruti Dzire हुई सस्ती, हर वेरिएंट पर कितनी होगी बचत?