मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GST कटौती के बाद Hero Splendor कितनी सस्ती हुई, बनी बेस्ट सेलिंग बाइक

On: October 3, 2025
Follow Us:
Hero Splendor Plus

देश की प्रमुख टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने GST कटौती के बाद बाइक सेल में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। इसके साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स और Passion की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। आइए सितंबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

GST कटौती के बाद Hero Splendor को 73,764 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 97.2 सीसी इंजन लगा हुआ मिलता है, जो कि 7.91 BHP की पावर देता है और i3S टेक्नोलॉजी से माइलेज 70 किलोमीटर/लीटर मिलता है।

जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती हुई Hero Splendor Plus?

Hero Splendor Plus पहले 28% GST रेट के साथ 80,166 में मिल रही थी। लेकिन अब टैक्स की दर घटकर 18% हो गई है। इसके चलते, ग्राहक इस बाइक को अब महज 73,764 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यानी इस पॉपुलर बाइक पर 6,402 रुपये का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।

Hero Splendor Plus का डिजाइन

Hero Splendor Plus का डिजाइन सिंपल और क्लासिक रहा है, जिसके चलते इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। नए मॉडल में शानदार ग्राफिक्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जैसे – हेवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद पर्पल और मैट शील्ड गोल्ड। कॉम्पैक्ट बॉडी और कम वजन की वजह से यह बाइक शहर और गांव दोनों जगह चलाने के लिए आसान है।

Hero Splendor Plus का इंजन और माइलेज

Hero Splendor Plus में 97.2cc BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन लगा होता है।जिसके चलते इंजन 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 87 kmph है। इस बाइक की सबसे बड़ी विशेषता इसका माइलेज है। यह बाइक 70–80 kmpl तक का माइलेज देती है, जिसके चलते अब भी यह बाइक भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट बनी हुई है।

कम बजट वालों के लिए Hero HF Deluxe भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत GST कटौती के बाद 60,738 रुपये है और इस पर 5,805 रुपये तक की छूट का फायदा मिलने वाला है।

वहीं, 125cc सेगमेंट में ही भरोसेमंद इंजन और आरामदायक परफॉर्मेंस के साथ Honda Shine 125 की कीमत 85,590 से शुरू होती है और इसमें ग्राहकों को 7,443 तक की बचत होगी। वहीं सबसे ज्यादा फायदा Honda SP 125 पर मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत 93,247 रुपये है और इस पर 8,447 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

GST Cut के बाद Suzuki Access 125 पहले से हुआ सस्ता, जानें कितनी बचत कर पाएंगे?

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।