TVS Sport: भारतीय कस्टमर उन बाइक्स की डिमांड ज्यादा करते हैं जिसकी कीमत कम हो और माइलेज ज्यादा होगा। इसी के चलते बाइक निर्माता कंपनियां भी ऐसी बाइक्स लॉन्च करती हैं।
देश के मार्केट में कुछ बाइक्स ऐसी हैं, जो कस्मटर की इस जरूरत को पूरा कर सकती हैं। इनमें से एक टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) भी है। नई बाइक खरीदने का प्लान है तो टीवीएस स्पोर्ट आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस बाइक की ऑन-रोड कीमत, EMI और डाउन पेमेंट के बारे में ।
TVS Sport बाइक के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील्स की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 72 हजार रुपये के लगभग है। वहीं टॉप वेरिएंट स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 86 हजार रुपये तक है।
जानें EMI का हिसाब?
- बेस वेरिएंट को अगर नई दिल्ली में 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसके लिए फिर 62 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा। यह लोन आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से मिल जाएगा।
- वहीं लोन को चुकाने के लिए कस्टमर को 3 सालों तक हर महीने 2 हजार रुपये की EMI देनी होगी। यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि लोन और ब्याज दर कस्टर के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
टीवीएस स्पोर्ट बाइक की माइलेज?
- TVS Sport बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। साथ ही बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इस की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे से अधिक है।
- बाजार में टीवीएस स्पोर्ट बाइक का मुकाबला हीरो एचएफ 100, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110एक्स से होता है। हीरो एचएफ 100 में एक 97.6 सीसी का इंजन मिलता है, जिसे कंपनी अब अपडेट कर चुकी है।
- TVS Sport बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। टैंक फुल कराने पर बाइक 700 किमी तक चल सकती है।
Tata की मोस्ट-सेलिंग Punch और भी हाईटेक फीचर्स के साथ होगी लॉन्च