महासमुंद. ग्राम मुढ़ीपार में दिवाली चंदा के नाम पर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी के विरूद्ध पिथौरा थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थी निरंजन साहू ने बताया कि 23 अक्टूबर की दोपहर वह अपने घर में था। इसी दौरान गांव का तुषार ठाकुर उसके घर आकर दीपावली चंदा के नाम पर पचास रुपये लेकर चला गया। कुछ देर बाद वह फिर घर में जबरदस्ती घुस गया और कहा कि तुम हमारे गांव में रहते हो, दीपावली का और चंदा देना पडेगा। जब उसने कहा कि पैसा नही है, तब आरोपी ने गाली गलौज कर उसके दाहिने हाथ के छोटी उंगली को दांत से काट दिया। जब उसकी पत्नी सुनीता साहू बीच बचाव करने लगी, तब आरोपी तुषार ठाकुर हाथ में रखे डंडे से मारपीट करते हुए बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 118(1), 296, 333 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बागबाहरा में मारपीट के तीन मामलों में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज






