Hyundai ने GST में कटौती के बाद किया बड़ा ऐलान, कारों की कीमतों में की कमी
Hyundai : भारत में GST की दरों में परिवर्तन के बाद अब सभी वाहन निर्माता अपनी कारों की कीमत में कमी कर रहे हैं। इसी बीच हुंडई मोटर (Hyundai Motor) की ओर से भी ऐसा ऐलान किया गया है। वाहन निर्माता की ओर से किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। इसे कब से लागू किया जाएगा। आइए यहां जानते हैं
Hyundai की कारों की कीमत हुई कम
Hyundai Motor की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमत में कमी कर रही है। GST की दरों में बदलाव के बाद ऐसा किया जा रहा है।
जानें गाड़ियों की कीमतों में कितनी हुई कमी
वाहन निर्माता की ओर से बताया गया है कि वह अपनी सभी कारों की कीमत को कम करेगी। Hyundai Grand Nios i10 की कीमत में 73808 रुपये, ऑरा की कीमत में 78465 रुपये, एक्सटर की कीमत में 89209 रुपये, आई-20 की कीमत में 98 हजार रुपये, आई-20 एन लाइन की कीमत में 1.08 लाख रुपये, वेन्यू की कीमत में 1.23 लाख रुपये, वेन्यू एन लाइन की कीमत में 1.19 लाख रुपये, वर्ना की कीमत में 60 हजार रुपये, क्रेटा की कीमत में 72 हजार रुपये, क्रेटा एन लाइन की कीमत में 71 हजार रुपये, अल्काजार की कीमत में 75 हजार रुपये और ट्यूशॉ की कीमत में 2.40 लाख रुपये तक की कमी की गई है।
कब से कम होंगी कीमतें
Hyundai Motor की ओर से बताया गया है कि वह इन कीमतों को 22 सितंबर 2025 से लागू करेगी। जिसके बाद देशभर में कम कीमतों पर Hyundai की कारों को खरीदा जा सकेगा।
Hyundai मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उन सो किम ने कहा कि हम यात्री वाहनों पर GST कम करने के भारत सरकार के प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की सराहना करते हैं। यह सुधार न केवल ऑटोमोटिव उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को और अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मज़बूत कदम भी है। जैसे-जैसे भारत विकसित भारत के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
केंद्र सरकार ने की थी घोषणा
केंद्र सरकार की ओर से GST परिषद की बैठक में फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली GST की स्लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद ज्यादातर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।
Maruti Fronx पर मिलेगा बड़ा ऑफर, डिस्काउंट और GST कम होने से होगी बचत
