मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Maruti Baleno CNG खरीदना चाहते हैं तो जानें कितनी देनी होगी EMI?

On: May 28, 2025
Follow Us:
Maruti Suzuki Baleno
---Advertisement---

Maruti Baleno on EMI: प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Maruti Baleno को ऑफर किया जाता है। अगर इस कार के CNG में टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो 2 लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Baleno CNG Price?

कंपनी द्वारा Maruti Baleno को पेट्रोल के साथ ही CNG के विकल्‍प में भी ऑफर किया जाता है। इस प्रीमियम हैचबैक के सीएनजी टॉप वेरिएंट के तौर पर Zeta को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट को 9.37 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। यदि इस कार को दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 9.37 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 79 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब 54 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। साथ ही 850 रुपये Fastag के भी देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 10.70 लाख रुपये तक हो जाती है।

जानें EMI का गणित

यदि आप Maruti Baleno के CNG के टॉप वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको करीब 8.70 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 8.70 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 14009 रुपये की EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी।

कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ 7 साल के लिए 8.70 लाख रुपये का बैंक से Car खरीदने के लिए Loan लेते हैं, तो आपको 7 साल तक 14009 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 साल में आप Maruti Baleno के सीएनजी टॉप वेरिएंट के लिए करीब 3.06 लाख रुपये बतौर ब्‍याज अदा करेंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 13.76 लाख रुपये तक हो जाएगी।

इन कारों से होता है मुकाबला

कंपनी द्वारा Maruti Suzuki की ओर से Baleno को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में बलेनो का सीधा मुकाबला Tata Altroz, Toyota Glanza, Hyundai i20 के साथ होता है।

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निर्माता के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर बने अजय देवगन

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version