छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeAutoMaruti Brezza खरीदना चाह रहे हैं तो जानें हर महीने EMI का...

Maruti Brezza खरीदना चाह रहे हैं तो जानें हर महीने EMI का गणित

WhatsApp Group Join Now

Maruti Brezza On EMI: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी का गाड़ियों की खूब बिक्री होती है। कंपनी की गाड़ियों में से एक मारुति ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह कार 10 लाख रुपये की रेंज में है। मारुति (Maruti) की ये कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। मारुति की गाड़ियां अच्छी माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं। ब्रेजा भी कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली कार है। मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक हो सकती है।

जानें EMI का गणित

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का पेट्रोल इंजन के साथ मोस्ट सेलिंग मॉडल Zxi प्लस वेरिएंट है। ब्रेजा के इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.46 लाख रुपये है। आप ये कार खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट नहीं कर सकते, तो लोन के माध्यम सभी खरीद सकते हैं। बता दें कि बैंक से मिलने वाले लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है। बैंक लोन पर ब्याज लगाती है, जिस हिसाब से हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी होगी।

  • मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए कस्टमर को 1.45 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। अगर इस रकम से ज्यादा अमाउंट जमा करते हैं तो कार की EMI कम हो जाएंगी।
  • मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए यदि आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 32,400 रुपये की EMI  पे करनी होगी।
  • वहीं ब्रेजा खरीदने के लिए पांच साल का लोन लेने पर, 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 27 हजार रुपये की किस्त भरनी होगी।
  • यदि आप छह साल के लिए लोन लेते हैं, तब बैंक में हर महीने 23,400 रुपये जमा करने होंगे।
  • मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेत हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 21 हजार रुपये की EMI भरनी होगी।

मारुति ब्रेजा के इस मोस्ट सेलिंग मॉडल के लिए अगर लोन लेने का प्लान बना रहे तो पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। बता दें कि बैंको की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक उपरोक्त आंकड़ों में अंतर भी हो सकता है।

Hyundai Creta को लोन पर लेते हैं तो हर माह कितनी EMI जमा करेंगे?