भुरकोनी में अवैध धान जब्त, राजस्व टीम ने की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के तहत तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में कार्रवाई की गई।

प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा बजरंग अग्रवाल, नायब तहसीलदार एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनेश अग्रवाल के घर पर औचक निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान लगभग 3000 बोरी धान भंडारित पाया गया। पूछताछ में दिनेश अग्रवाल द्वारा 1735 बोरी धान के संबंध में कृषि उपज मंडी का सौदा पत्रक प्रस्तुत किया गया, किन्तु शेष 1265 बोरी धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।

राजस्व विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार 1265 बोरी धान को जब्त कर मंडी सचिव को मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से धान की खरीदी, बिक्री एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

PM Kisan Yojana 2025: अगली किस्त से पहले करें Aadhaar से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो रुक जाएंगे पैसे!