गांजा का अवैध परिवहन, तीन मामलों में 8 लोग गिरफ्तार
महासमुंद. गांजा के अवैध परिवहन के तीन मामलों में जिले की पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर 25.50 लाख का 51 किलो गांजा बरामद किया है। इन मामलों में आरोपियों के विरूद्ध सिंघोड़ा, पिथौरा और बलौदा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा पुलिस को 29 जनवरी को सूचना मिली थी एक काले एवं एक सफेद कलर की कार में ओडिशा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पहुंचकर घेराबंदी की। जहां कुछ समय बाद एक काले कलर की होण्डा जाज क्रमांक MP09CF4885 एवं पायलेटिंग करते हुए एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक MP13ZL0278 आई। पायलेटिंग वाहन में तीन व्यक्ति बैठे थे, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम जगदीश दांगी पिता इंदर सिंह दांगी (30 साल) देवाखेडी थाना खिलचीपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश, बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश दांगी पिता प्रेमनारायण दांगी (31 साल) राजगढ थाना राजगढ जिला राजगढ मध्यप्रदेश एवं बीच सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश दांगी पिता देवीलाल दांगी (27 साल) कछोटिया थाना खिलचीपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। वहीं काले कलर की होण्डा जाज क्रमांक MP09CF4885 का चालक अपना नाम भूपेंद्र सिंह पिता सोदान सिंह (27 साल) सेमली कंकड थाना खिलचीपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश एवं बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश दांगी पिता देवनारायण दांगी (25 साल) हालाहेडी थाना खिलचीपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश का निवासी होना बताये।
संदेहियों ने होण्डा जाज क्रमांक MP09CF4885 के बीच सीट के नीचे केबिन बनाकर एवं डेस्कबोर्ड के अंदर गांजा रखना बताये एवं उक्त गांजा को माधवपुर और फुलवानी के बीच ओडिशा से झालावाड राजस्थान ले जाना बताया। पुलिस ने दोनों कारों से संदेहियों के कब्जे से कुल जुमला 38 किलोग्राम गांजा कीमत 19 लाख रुपए बरामद किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा – 20(B)(ii)(ग),29(1) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पिथौरा पुलिस ने 5 लाख का गांजा बरामद किया
इधर पिथौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की होण्डा साईन बिना नंबर वाली वाहन में एक व्यक्ति गांजा लेकर ओडिशा से बसना होते हुये पिथौरा की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस एन.एच. 53 रोड कुंभकाल मंदिर के पास ग्राम कैलाशपुर के पास पहुंची, जहां कुछ देर बाद मुखबीर के बताये हुलिये की मोटर सायकल आई। जिसे रोककर पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम कृपाल सिंह पिता दरियाव सिंह (37 साल) निवासी ग्राम गिरोली थाना बडौद जिला आगरमालवा मध्यप्रदेश होना बताया। आरोपी के की तलाशी लेने पर उसमें 10 पैकेट गांजा कुल 10 किलोग्राम कीमत 5,00,000 रूपये बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
स्कूटी सवारों से डेढ़ लाख का गांजा बरामद
गांजा के अवैध परिवहन के एक अन्य मामले में बलौदा पुलिस ने स्कूटी सवारों के कब्जे से 1.50 लाख का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी आदित्य पाटले पिता हुलकराम पाटले (23 साल) वार्ड नम्बर 09 भगवानपाली थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर और लख्खी उर्फ लक्की टण्डन पिता कोमल टण्डन (18 वर्ष) चकरबेढा थाना मस्तूरी के कब्जे से 3 किलो गांजा कीमत 1,50,000 रुपए बरामद किया। मामले में आरोपियों के धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री साय आज जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त