IOCL Apprentice 2025: इंडियन ऑयल में 2700+ पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू—देखें योग्यता व चयन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IOCL Apprentice Vacancy 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरीज डिवीजन में ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 2700+ पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 29 दिसंबर 2025 और परिणाम 9 जनवरी 2026 को घोषित होने की संभावना है।

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

पदयोग्यता
ट्रेड अपरेंटिस (Attendant Operator)गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान में 3 वर्षीय B.Sc डिग्री
टेक्नीशियन अपरेंटिससंबंधित शाखा में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर, आदि)मैट्रिक + संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय ITI प्रमाणपत्र

आयु सीमा (Category-Wise)

श्रेणीआयु सीमा
UR / EWS18–24 वर्ष
OBC (NCL)18–27 वर्ष
SC / STअधिकतम 29 वर्ष
PwBD (UR / EWS)अधिकतम 34 वर्ष

रिक्तियों का विवरण

रिफाइनरीकुल सीटें
गुजरात रिफाइनरी583
पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स707
मथुरा रिफाइनरी189
बरौनी रिफाइनरी313
हल्दिया रिफाइनरी216
डिगबोई रिफाइनरी110
पारादीप रिफाइनरी413
बोंगाईगांव रिफाइनरी142
गुवाहाटी रिफाइनरी82
कुल पद2755

IOCL Apprentice 2025: आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
  2. Career सेक्शन में Apprenticeships/Recruitment विकल्प चुनें।
  3. Online Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  4. ईमेल ID और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  5. यदि शुल्क लागू हो तो ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit करें।
  7. भविष्य के संदर्भ हेतु फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

मुख्य बातें एक नजर में

  • कुल पद – 2755
  • आवेदन शुरू – 28 नवंबर 2025
  • अंतिम तिथि – 18 दिसंबर 2025
  • परीक्षा तारीख – 29 दिसंबर 2025
  • परिणाम – 9 जनवरी 2026

Delhi Police Exam Date 2025-26 OUT: कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल भर्ती की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल