मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

iPhone 16e की सेल कल से ! Apple के इस नए फोन को लेकर लोगों में दीवानगी

On: February 27, 2025
Follow Us:
iPhone 16e

iPhone 16e: मोबाइल कंपनी Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल 28 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। इस नए डिवाइस को लेकर यूजर्स और टेक समुदाय में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दिख रही है। कुछ लोग इसकी कीमत के हिसाब से इसे एक बेहतरीन डील मान रहे हैं वहीं कुछ का मानना है कि भारत में इसकी कीमत कुछ ज्यादा रखी गई है। वैसे इस फोन को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ी हुई है।

बता दें कि iPhone 16e फोन के 128GB बेस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी है। क्या यह कीमत ज्यादा है? हालांकि यह तय करना जल्दबाजी होगी लेकिन कुछ ऐसे कारण हैं जिनके चलते कई लोग इसे गलत समझ रहे हैं। आइए इस फोन के कुछ पहलुओं को बेहतर तरीके से समझते हैं।

हाल के वर्षों में iPhones पर आकर्षक छूट मिलती रही है। उदाहरण के लिए, iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी लेकिन कुछ महीनों बाद यह 65,000 – 70,000 रुपये के बीच उपलब्ध होने लगी। इसी तरह, iPhone 16e भी आने वाले महीनों में बैंक ऑफर्स और प्रमोशन्स के माध्यम कम कीमत में मिल सकता है जिससे यह किफायती हो सकता है।

iPhone 16e का कैमरा

iPhone 16e में 48MP टू-इन-वन फ्यूजन कैमरा दिया गया है जो iPhone 16 में भी मिलता है। यह कैमरा 2x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम सपोर्ट करता है जिसमें डिजिटल ज़ूम की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। हालांकि, इसमें सिनेमैटिक मोड और स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं नहीं दी गई हैं।

डिजाइन में प्रीमियम iPhones जैसा अहसास

iPhone 16e देखने पर यह iPhone 13 और iPhone 14 की याद दिलाता है क्योंकि इसमें वही पुराना नॉच डिजाइन मिलता है। हालांकि, यदि डायनेमिक आइलैंड की कमी को नजरअंदाज करें, तो यह iPhone 16 के जैसे ही दिखता है। फोन में फ्लैट एजेज, सेरामिक शील्ड ग्लास और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है जिससे यह प्रीमियम लगता है।

A18 चिप से लैस

iPhone 16e को A18 चिपसेट से लैस किया गया है यह iPhone 16 में भी मौजूद है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस गेमिंग, वीडियो एडिटिंग (LumaFusion जैसी Apps पर), और मल्टीटास्किंग के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा। हालांकि, iPhone 16e में iPhone 16 की तुलना में एक GPU कोर कम है लेकिन इसका असली प्रदर्शन पर खास असर नहीं पड़ेगा।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।