ISRO VSSC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC), तिरुवनंतपुरम सहित अपने विभिन्न केंद्रों में नए पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, 2025 है। साथ ही लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बता दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.ई./बी.टेक और एम.ई./एम.टेक किया हुआ होना चाहिए।
बी.ई./बी.टेक में कम से कम 65% अंक और एम.ई./एम.टेक में कम से कम 60% अंक (सभी सेमेस्टर का औसत) होने चाहिए।
केवल वे कैंडिडेट पात्र हैं जिन्होंने 31.05.2013 से पहले AMIE के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो।
आयु सीमा
अधिकतम आयु 30 वर्ष (06 अक्तूबर 2025 को) होनी चाहिए।
कैंडिडेट का जन्म 06 अक्टूबर 1995 से पहले और 06 अक्टूबर 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
केंद्र सरकार के सेवारत कर्मचारी, पूर्व सैनिक और बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति (PwBD) भारत सरकार के आदेशों के अनुसार आयु में छूट के पात्र होंगे।
सैलरी
ISRo VSSC में साइंटिस्ट/इंजीनियर पद पर चयनित कैंडिडेट्स को पे-लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और परिवहन भत्ता (TA) का लाभ भी प्राप्त होगा।
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को शुरुआत में 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग (PwBD) कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में बैठने पर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। अन्य कैंडिडेट्स को बैंक शुल्क काटने के बाद 500 रुपये वापस किए जाएंगे।
How to Apply: कैसे करें अप्लाई?
- आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Career टैब पर क्लिक करें।
- साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरकर संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- भरा हुआ आवेदन सबमिट होने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।