मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिंगल चार्ज में 170 Km चलेगी, लॉन्च हुई 80 हजार रुपए कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

On: May 9, 2024
Follow Us:
iVoomi X ZE Electric Scooter

iVoomi X ZE Electric Scooter: iVoomi ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। iVoomi का JeetX ZE तीन बैटरी पैक साइज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. कंपनी का यह दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 170 Km की रेंज देगा। कंपनी iVoomi JeetX की बुकिंग को 10 मई से शुरू करेगी। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस स्कूटर की डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

इसे लेकर कंपनी iVoomi का कहना है कि इस नए स्कूटर को बनाने में 18 महीनों का समय लगा है और इस स्कूटर की टेस्टिंग एक लाख किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक चलाकर की गई है। पूर्व में कंपनी ने JeetX को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जो कि अभी भी मार्केट में बिक रहा है।

iVoomi JeetX ZE आठ कलर वेरिएंट

iVoomi JeetX ZE को आठ कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में लाया गया है। इन आठ कलर वेरिएंट्स में नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल किए गए हैं। अपनी पसंद के मुताबिक आप किसी भी कलर वेरिएंट में ई-स्कूटर खरीद सकते हैं। ये स्कूटर 1,350 mm के व्हील बेस के साथ आया है। इस ई-स्कूटर की लंबाई 760 mm और सीट हाइट 770 mm है। इस स्कूटर में फुट स्पेस और बूट स्पेस ज्यादा दिया गया है।

फीचर्स

iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर उस एप्लीकेशन के साथ आ रहा है, जिसे ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन सिस्टम , कॉल और SMS अलर्ट को भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। वहीं जियो फेसिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Royal Enfield Bobber 350 की चर्चा जोरों पर, लीक गई डिजाइन, जानें कितनी होगी कीमत

iVoomi JeetX ZE का पावरट्रेन

iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तीन बैटरी पैक साइज के साथ मार्केट में दस्तक दी है। इसमें 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के तीन बैटरी पैक के ऑप्शन मिलेंगे। इलेक्ट्रिक मोटर से 9.38 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है। इस स्कूटर का बैटरी पैक, मोटर से करीब 20 प्रतिशत हल्का है। कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग में कूलिंग सिस्टम को इंप्रूव किया है, जिससे ये स्कूटर 2.4 गुना ज्यादा प्रभावी बन सके।

iVoomi JeetX ZE कीमत

iVoomi JeetX ZE की एक्स-शोरूम प्राइस 79,999 रुपये रखी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 हजार रुपये की रेंज में एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीं सिंगल चार्जिंग में ये स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।