बकाया रकम वापस मांगने पर ज्वेलर्स संचालक से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
महासमुंद. बकाया रकम वापस मांगने पर ज्वेलर्स संचालक के साथ मारपीट के मामले में सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
नगर के महामाया मंदिर के पास भवानी ज्वेलर्स के संचालक व प्रार्थी हर्षवर्धन चौधरी ने पुलिस को बताया कि 28/08/2023 को उसकी दुकान से गोलू सिन्हा पिता बसंत सिन्हा साकिन नयापारा महासमुंद निवासी ने सोने का मंगलसूत्र 27500 रूपये में लिया था। जिसने मंगलसूत्र खरीदी के समय 10,000 रूपये जमा किया था और शेष रकम में से दो किस्त में 4000, 2000 करके जमा किया था। इसके बाद बाकी बची रकम 11,500 रुपए एक महीने के अंदर दूंगा कहा। लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी बची रकम 11,500 रूपये को मांगने पर टालमटोल करता रहा।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 26/01/2026 की शाम 05 बजे वह अपने घर से दुकान के लिये जा रहा था, इसी दौरान शीतला मंदिर के पास वार्ड नंबर 16 पुराना रावणभांठा महासमुंद के पास गोलू सिन्हा पहले से मौजूद था, जिससे उसने बकाया रकम वापस मांगा, तब आरोपी ने नहीं दूंगा, तेरे को जो करना है कर ले, कहते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट करने से प्रार्थी के नाक, आंख के पास, मुंह में चोट आई। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा- ई-ऑफिस और आधार उपस्थिति अनिवार्य, धान खरीदी की समीक्षा