Jio Plans: जो यूजर्स इस ओटीटी प्लेटफार्म के कार्यक्रम और स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन महंगा सब्सक्रिप्शन खरीदे बिना ही, तो Reliance Jio एक बेहद सस्ता और धमाकेदार प्लान लेकर आया है।
Jio ने महज 77 रुपये का एक नया प्रीपेड डेटा वाउचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ 30 दिनों के लिए SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छी डील है जो खास तौर पर OTT कंटेंट देखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। आइए, जानते हैं इस प्लान और जियो के दूसरे सस्ते डेटा वाउचर्स के बारे में।
Jio के 77 रुपये के प्लान की खास बातें?
Jio का 77 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक डेटा वाउचर है, जिसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका OTT बेनिफिट है। इसमें यूजर्स को 30 दिनों के लिए SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसे आप JioTV ऐप के जरिए स्ट्रीम कर सकते हैं। JioTV ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
वहीं डेटा की बात करें तो, इसमें यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान का फोकस डेटा से ज्यादा OTT बेनिफिट पर है, क्योंकि OTT की वैलिडिटी 30 दिनों की है जबकि डेटा सिर्फ 5 दिन ही चलेगा। यह उन लोगों के लिए एक अच्छी डील है जो SonyLIV पर कोई खास सीरीज या क्रिकेट मैच का मजा लेना चाहते हैं।
Jio के सस्ते डाटा प्लान्स
वहीं आपकी जरूरत सिर्फ डेटा की है, तो Jio के पास कई सारे सस्ते डेटा वाउचर्स हैं। जिनमें-
11 रुपये का प्लान: यह Jio का सबसे सस्ता डेटा पैक है। अगर यूजर्स को सिर्फ एक घंटे के लिए कापी डेटा चाहिए, तो यह बेस्ट है। इसमें 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा (25GB तक) मिलता है।
29 रुपये का प्लान: ये Jio के सबसे किफायती डेटा वाउचर्स में से एक है। जिसमें यूजर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा मिलता है।
39 रुपये का प्लान: यूजर्स को दो-तीन दिन के लिए अच्छा-खासा डेटा चाहिए, तो यह प्लान काम का हो सकता है। इसमें 3 दिनों की वैलिडिटी के साथ हरदिन 3GB डेटा मिलता है।
49 रुपये का प्लान: अगर यूजर्स को एक ही दिन में ज्यादा डेटा की जरूरत है तो ये प्लान ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को एक दिन के लिए 25GB डेटा मिलता है।
यूजर्स ध्यान रखें कि ये सभी पैक सिर्फ डेटा बेनिफिट्स देते हैं, और इनकी सर्विस वैलिडिटी नहीं होती। वहीं FUP डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।