Wednesday, July 16, 2025
HomeLatest JobsBHEL में निकली नौकरी, 515 पदों के लिए इस दिन से शुरू...

BHEL में निकली नौकरी, 515 पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स और फाउंड्री मैन पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पात्र व योग्य उममीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल बीएचईएल की ओर से कुल 515 पदों पर पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो जाएगी।

पद विवरण

BHEL की ओर से फिटर के 176 पद, वेल्डर के 97 पद, टर्नर के 51 पद, मैकेनिस्ट के 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स के 18 पद और फाउंड्री मैन के 4 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है।

BOB LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्त, 2500 पोस्ट, ऐसे करें अप्लाई

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष।

ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष।

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। जिसके तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये है योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार द्वारा भारत के किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा दसवीं के साथ-साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCT) या आईटीआई किया गया हो।

इसके अलावा उम्मीदवारों के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी होना चाहिए।

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत।

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए एनटीसी, आईटीआई और एनएसी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 367 पद ग्रेजुएट के लिए गोल्डन चांस, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular