महासमुंद. बेटे के मुंह से रिश्ते को कलंकित करने वाली बात सुनकर मां ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली के एक युवक अपनी मां को पत्नी बनाउंगा कहकर मारपीट कर रहा था। जिसके चलते उसकी मां ने टंगिए से वार कर हत्या कर दी। इस मामले में खल्लारी थाने में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने डोंगरीपाली के राजेंद्र सोरी की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि वह 23 अगस्त की शाम के समय अपने घर में मां रूखमणी, पत्नी आरती छोटे भाई धनंजय के साथ था। उसी समय बड़ा भाई सूरज सोरी बाहर से आया और गाली गलौच कर उसकी मां रूखमणि सोरी को मारने-पीटने लगा, जिस पर प्रार्थी ने बीच बचाव किया। इस दौरान सूरज मेरी मां रूखमणी को पत्नी बनाउंगा कहकर गाली गलौज कर रहा था। इसी बीच उसकी मां रूखमणि ने आक्रोश एवं गुस्से में आकर घर में रखे टंगिए से बड़े भाई सूरज सोरी के सिर में तीन बार पीछे से व गर्दन में वार कर दिया। जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे महासमुंद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सूरज की मौत हो गई। खल्लारी पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बांस शिल्पकला कमार व बसोड परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनेगा