Updated Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike Launched: वाहन कंपनी कावासाकी ने भारत के बाजार में नई एलिमिनेटर क्रूजर 500 बाइक को लॉन्च कर दिया है। वहीं अपडेटेड बाइक की कीमतों में 14 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है। कंपनी ने इस बाइक को 5 लाख 76 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए बाइक के शानदार व दमतार फीचर्स के बारे में।
कावासाकी बाइक का डिजाइन?
कावासाकी की इस अपडेटेड बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, वाइड हैंडलबार, 2-इन-1 एगजॉस्ट और स्पिल्ट सीटें मिलती हैं। कावासाकी (Kawasaki) की यह बाइक सिर्फ एक कलर ऑप्शन में मौजूद है जोकि फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर है, जिसकी थीम ऑल-ब्लैक है जो बाइक के क्लासिक डिजाइन को पूरा करती है।
Kawasaki की बाइक का दमदार इंजन
कावासाकी (Kawasaki) एलिमिनेटर क्रूजर 500 में पावरट्रेन के तौर पर 451 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है, जिसमें 45bhp की अधिकतम पावर और 42।6Nm का पीक टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। इसे 6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें कावासाकी (Kawasaki) की असिस्ट एंड स्लिपर क्लच तकनीक भी है।
एलिमिनेटर क्रूजर 500 बाइक में हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम का यूज किया गया है, जिसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्विंगआर्म सस्पेंशन मिलता है। कावासाकी (Kawasaki) एलिमिनेटर एक ऐसा ऑप्शन है जो रेट्रो लुक के साथ अच्छी परफॉर्मेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
ये शानदार फीचर्स
कावासाकी (Kawasaki) की इस बाइक के आगे और पीछे के पहिए 18 इंच और 16 इंच के है। इसके अलावा बाइक में ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जिसमें बार स्टाइल टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर दिए गए हैं। कावासाकी (Kawasaki) ने सोशल मीडिया पर इस नई बाइक की लॉन्चिंग की जानकारी दी और इसके फीचर्स और नई कीमतों का भी खुलासा किया।
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honda Dio, जानें कितनी है कीमत